Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

आगरा के श्री पारस हॉस्पिटल में आक्सीजन की कमी होने पर प्रियंका गांधी ने पीएम, सीएम से लेकर मंत्री को घेरा, डीएम आगरा ने दी सफाई

Paras Hospital

यह है मामला:-
आगरा में आक्सीजन की कमी होने पर श्री पारस हॉस्पिटल, भगवान टाकीज में 26 अप्रैल को क्या हुआ, यह हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरिंजय जैन अपने जान पहचान वालों को क्लीनिक में बता रहे थे, इसका अब वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में डॉ अरिंजय जैन कह रहे हैं कि
एक मॉकड्रिल कर के देख लेते हैं, समझ जाएंगे कौन सा मरेगा और कौन सा नहीं मरेगा, सुबह सात बजे माकड्रिल हुई, ये किसी को पता नहीं है, छट गए 22 मरीज छट गए, ये मरेंगे। नीले पड़ने लगे, 74 बचे, इन्हें टाइम मिल जाएगा और बचा लेंगे। इस वीडियो के वायरल होते ही खलबली मच गई।
कांग्रेस जनरल सेक्रेटीरी प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया टवीट, पूछा ज़िम्मेदार कौन-?
आगरा अस्पताल: “ऑक्सीजन खत्म थी। 22 मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके मॉकड्रिल की।”

Paras Hospital 1


डीएम प्रभु एन सिंह ने प्राथमिक जांच के बाद स्पष्ट किया
आगरा के श्री पारस हॉस्पिटल मामले में पांच मिनट आक्सीजन क्यों बंद की, 22 मरीजों का शरीर नीला पडा, डीएम प्रभु एन सिंह ने प्राथमिक जांच के बाद स्पष्ट किया है कि 48 घंटे तक आक्सीजन की कमी रही लेकिन खत्म नहीं होने थी। श्री पारस हॉस्पिटल में आक्सीजन की कमी से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, हॉस्पिटल में 97 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमित चार गंभीर मरीजों की मौत हुई।

पारस हॉस्पिटल में 26 जून को कोरोना संक्रमित चार गंभीर मरीजों की मौत हुई, इनकी मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है, अगले दिन 27 जून को तीन मरीजों की मौत हुई। यह कहना कि 22 मरीजों की मौत हुई, यह गलत है।


आगरा का पारस हॉस्पिटल सील।
डॉ अरिंजय जैन के खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा।
अभी 55 मरीज हैं भर्ती।
इलाज के लिऐ अन्य अस्पताल में किया जा रहा है रेफर।

●- डीएम का प्राथमिक जांच कर वीडियो जारी करना भी नहीं आया काम।
●- पहले भी अनियमितता बर्तने पर हो चुकी है कार्यवाही, फिर भी बनाया कोविड़ हॉस्पिटल

डीएम प्रभु एन सिंह ने श्री पारस हॉस्पिटल, वह भगवान टाकीज का वीडियो सामने आने के बाद बडी कार्रवाई की गई है।
डीएम प्रभु एन सिंह ने श्री पारस हॉस्पिटल को सील करने के आदेश दिए हैं, हॉस्पिटल में 55 मरीज भर्ती हैं, इन्हें दूसरे अस्पताल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *