Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

माघ मेला एसपी की पहल पर तैयार किया गया फेसबुक

माघ मेला एसपी की पहल पर तैयार किया गया फेसबुक पेज, मोबाइल पर घर बैठे लीजिए माघ मेले की जानकारी
माघ मेला की जानकारी अब घर बैठे मोबाइल पर ली जा सकेगी न सिर्फ पूरा मेला क्षेत्र में होने वाली गतिविधियां, बल्कि यातायात व्यवस्था भीड़ की स्थिति व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी पलक झपकते ही मोबाइल की स्क्रीन पर देख सकेंगे। यह संभव होगा माघ मेला के फेसबुक पेज के माध्यम से जिसे मेला एसपी की पहल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयार किया गया। माघ मेला पुलिस प्रयागराज 2021 नाम का एक फेसबुक पेज ,2 दिन पहले तैयार किया गया। मेला पुलिस अफसरों का कहना है कि मेला क्षेत्र में मौजूद श्रद्धालुओं को उससे संबंधित जानकारियां मिल जाएंगे लेकिन बाहर के लोग इससे अछूते रह जाते हैं। मसलन किसी को माघ मेला में स्थित प्रमुख संस्थानों कार्यालय तक पहुंचना हो तो उसे मेला क्षेत्र में आने के बाद ही इसकी जानकारी मिल सकेगी इसके साथ ही भीड़ यातायात व्यवस्था की अद्यतन स्थिति व अन्य इंतजामों की जानकारी के लिए भी लोगों को मेला क्षेत्र तक पहुंचना ही पड़ता था इसी को देखते हुए मेला एसपी को ओर से निर्णय लिया गया कि अगर मेला क्षेत्र में जुड़ी समस्त जानकारियां श्रद्धालुओं को घर बैठे उपलब्ध करा दी जाए तो वह उनके लिए बेहद सुविधाजनक होगी ।इसी को देखते हुए माघ मेला 2021 का फेसबुक पेज तैयार किया गया है ।इससे मेला कंट्रोल रूम के अतिरिक्त दूसरे जरूरी नंबरों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जा सकेगी। मेला पुलिस से जुड़े अफसरों का कहना है कि हेल्पलाइन नंबरों के साथ ही मेला क्षेत्र से जुड़ी प्रशासनिक व्यवस्था जानकारियां पोस्ट के माध्यम से साझा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *