Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

विश्व पर्यावरण दिवस पर सहजयोग परिवार द्वारा पौधारोपण :

IMG 20210605 092930 scaled

आज बाजपुर मे सहजयोग परिवार की तरफ से सी ओ बाजपुर बाजपुर में उत्तराखंड सहजयोग परिवार की ओर से पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज सीओ आवास व पशु अस्पताल में पौधारोपण कार्य किया गया ।

IMG 20210605 093200 scaled

सहजज योग परिवार द्वारा 2 जून से 6 जून तक पूरे राज्य में 11,000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत आज सीओ आवास व पशु अस्पताल परिसर में पौधारोपण का शुभारंभ सीओ वंदना वर्मा ने पौधा रोपण कर किया।

IMG 20210605 095708 scaled

सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि सहजयोग परिवार द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 3 जून से 6 जून तक पौधा रोपण का कार्य विभिन्न क्षेत्रों में किया जाए जा रहा है।सहज योग परिवार का यह एक सराहनीय कार्य है अन्य संगठनों को भी पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए पौधारोपण करने की अपील की। सहजयोग प्रदेश कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र बसेड़ा ने बताया कि सहज योग की संस्थापक माता निर्मला देवी की प्रेरणा के अनुसार पर्यावरण दिवस पर पूरे राज्य भर में 11000 पौधे रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है प्रत्येक रोपण किये गए पौधे की परवरिश सहजयोग के कार्यकर्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे देश मे पेड़ पौधों की कमी से आक्सीजन की कमी होती जा रही है पेड़ पौधे लगाकर आक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है। हम सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ।

default image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *