Prayagraj :
प्रयागराज मे माघ मेले से पूर्व पुलिस प्रशासन को अपराध के रोकथाम मे एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है, प्रयागराज पुलिसे ने माघ मेले मे सक्रिय चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है |
प्रयागराज थाना कीडगंज पुलिस द्वारा माघ मेले में ठगी व लूटपाट करने वाले अभियुक्तगणों रहीम, मो0 आलम, मो0 फिरोज को गिरफ्तार कर कब्जे से 50 रियाल की नोट, 06 नाजायज देशी बम आदि बरामद किये गये ।
पुलिस की ऐसी सक्रियता अपराध को नियन्त्रित करने मे सहायक सिद्ध होगी |
Source : https://t.co/rpP5jBE0Np



Leave a Reply