कोरोना महामारी को लेकर हमारे संवादाता से बातचीत करते हुए प्रोमोद गुप्ता वॉर्ड नंबर 45 E यमुना विहार ने कहा इस समय बहुत महामारी आई है. पूरा देश इस कोरोना महामारी से झेल रहा है. उन्होने कहा मैं अपने पूरे जगह में sanitization का हर घर, हर गली में , घर-घर जाकर कर रहें हैं. और अपने जगह 150 परिवारो तक दोनो टाइम का खाना उप्लब्द कराया.
उन्होने आगे कहा..अधिक जानकारी के लिए Watch on Video (Exclusive interview with Jan Media TV)
उन्होने कहा में नमन करता हूँ डॉक्टर, मीडीया, सफाई कर्मचारी का जो इस महामारी में सामने आए और अपनी पूरी सेवाएं दी.
ये वक़्त राजनीति करने का नहीं है. अभी सबको मिलकर काम करना है. और इस देश को निरोग बनाना है.




Leave a Reply