Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

विधायक जी वोट मांगे अउबा तो, अबकी खाबा लठ्ठ

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का कहर थोड़ा कम हुआ है और जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में ख्याली पुलाव पकाने की जोरों से कर रहे हैं। संक्रमण काल से बेहाल परेशान लोगों का गुस्सा भी उन्हें कहीं-कहीं झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला उत्तराखंड के झबरेड़ा में सामने आया. यहां से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल जैसे ही पीएचसी पहुंचे, उन्हें ग्रामीणों ने घेर कर सामने से अच्छा-खासा सुना दिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद ये वीडियो आग की तरह फैल गयी। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल करोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र में घूम रहे थे और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे थे. इसी दौरान उन्हीं की विधानसभा के एक गांव में लोगों ने उन्हें घेर लिया और जमकर विधायक की क्लास लगाई. हालांकि, इस दौरान विधायक ने चुप्पी साध ली.

ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक बनने के बाद देशराज कर्णवाल ने गांव में कोई भी कार्य नहीं किया, कोरोना काल में भी गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर अब तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई, ना तो यहां पर कोई चिकित्सक और ना यहां पर रात को उपचार के लिए कोई व्यवस्था है, और नालों का निर्माण नहीं होने से सड़कों पर गंदा पानी भरा पड़ा है.

ग्रामीणों ने कहा कि विधायक के पास जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुनने और उनका निदान करने का समय नहीं है, इसलिए झबरेड़ा विधानसभा की जनता में विधायक के प्रति भारी रोष पनप रहा है. वहीं, बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रामीण उन्हें खरी खोटी सुनाते रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *