Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

जमुना प्रसाद सरोज- “फिर से फ्री राशन बंटवाने का काम करेंगे”

Screenshot 20210517 1131512

प्रयागराज जिले के सोरांव विधानसभा से विधायक और अपना दल पार्टी के सदस्य जमुना प्रसाद सरोज ने जन मीडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि वे प्रतिदिन क्षेत्र में जाते हैं और जिन लोगों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर या फिर हॉस्पिटल में बैड की जरूरत रहती हैं वे उन्हें दिलाने का प्रयास करते हैं। कोरोना कि पहली लहर में उन्होंने 200 कुंटल फ्री राशन बंटवाए और अगर इस बार फिर लाॅकडाउन बढ़ जाता है तो फिर से फ्री राशन बंटवाने का काम करेंगे।

Good Coordination is Key to fight against Corona - MLA Jamuna Prasad Saroj Phulpur UP

उन्होंने कहा कि सरकार जो काम कर रही है वो‌ बहुत ही सराहनीय है। जिस प्रकार सरकार की तरफ से जो कदम उठाए गए हैं उसकी वजह से देश में कोरोना‌ की गति धीमी हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना के लिए जो टीम बना रखी है वो हमेशा चिंतन मनन करती रहती है और न‌ए- न‌ए उपाय सोचती है ताकि कैसे कोरोना कि दूसरी लहर को कम किया जाए और कोरोना पर विजय पाया जाए।

साथ ही जमुना प्रसाद सरोज ने यह भी बताया कि जितने भी विधायक, नेता और मंत्री इस मामले में गंभीर है और वो निरंतर क्षेत्र में लगे हुए है। कोई भी ‌अपने घर नहीं बैठे हैं, जिससे जो भी मदद हो पा रही है वो कर रहा है। यह एक सामुहिक प्रक्रिया है जिससे कोरोना पर विजय प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *