प्रयागराज जिले के सोरांव विधानसभा से विधायक और अपना दल पार्टी के सदस्य जमुना प्रसाद सरोज ने जन मीडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि वे प्रतिदिन क्षेत्र में जाते हैं और जिन लोगों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर या फिर हॉस्पिटल में बैड की जरूरत रहती हैं वे उन्हें दिलाने का प्रयास करते हैं। कोरोना कि पहली लहर में उन्होंने 200 कुंटल फ्री राशन बंटवाए और अगर इस बार फिर लाॅकडाउन बढ़ जाता है तो फिर से फ्री राशन बंटवाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार जो काम कर रही है वो बहुत ही सराहनीय है। जिस प्रकार सरकार की तरफ से जो कदम उठाए गए हैं उसकी वजह से देश में कोरोना की गति धीमी हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना के लिए जो टीम बना रखी है वो हमेशा चिंतन मनन करती रहती है और नए- नए उपाय सोचती है ताकि कैसे कोरोना कि दूसरी लहर को कम किया जाए और कोरोना पर विजय पाया जाए।
साथ ही जमुना प्रसाद सरोज ने यह भी बताया कि जितने भी विधायक, नेता और मंत्री इस मामले में गंभीर है और वो निरंतर क्षेत्र में लगे हुए है। कोई भी अपने घर नहीं बैठे हैं, जिससे जो भी मदद हो पा रही है वो कर रहा है। यह एक सामुहिक प्रक्रिया है जिससे कोरोना पर विजय प्राप्त किया जा सकता है।




Leave a Reply