Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Delhi : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया केंद्र की सरकार पर गंभीर आरोप, भाजपा राज्यों को आपस में लड़वाने पर तुली,

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कोरोना से लड़ने का नया मॉडल लेकर आई है. भाजपा के अनुसार सारे राज्य अपना ग्लोबल टेंडर निकालें और अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक दूसरे से लड़ें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सवाल किया है कि वैक्सीन के लिए दिल्ली ने ग्लोबल टेंडर क्यों नहीं दिया. इन्हें पता होना चाहिए कि केंद्र सरकार ने तो राज्यों के हिस्से की वैक्सीन विदेशों में बेच दी, लेकिन अब अपने राज्यों को नसीहत दे रही है कि राज्य खुद से ग्लोबल टेंडर के द्वारा विदेशों से वैक्सीन खरीदें और उसकी आपूर्ति के लिए आपस में प्रतियोगिता करके लड़ें.

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज जब संकट के समय सभी राज्यों को साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना है तो केंद्र में बैठी भाजपा राज्यों को आपस में लड़वाने पर तुली हुई है.

केंद्र की भाजपा सरकार का कोरोना मैनेजमेंट मॉडल अपने राज्यों को वैक्सीन न देकर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने का है. यदि राज्य वैक्सीन की मांग करें, तो उन्हें ग्लोबल टेंडर का हवाला देकर गलाकाट प्रतियोगिता में झोंकना है, ताकि राज्य आपस में लड़े और केंद्र सरकार से सवाल न करें.

उन्होंने बताया कि अगर राज्य स्वयं वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर करेंगे, तो जल्दी से वैक्सीन पाने के लिए सभी राज्य वैक्सीन अलग-अलग कीमतों पर खरीदेंगे और ज़्यादा कीमत देने वाले राज्यों को पहले वैक्सीन मिलेगी, इससे राज्यों में आपस में प्रतिद्वंदिता की स्थिति उत्पन्न होगी और पूरे ग्लोबल मार्केट में भारत की खिल्लियां उड़ेंगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि केंद्र सरकार अपने देश के युवाओं को वैक्सीन लगाने का निर्णय मार्च में लेकर विदेशों को 6.5 करोड़ वैक्सीन नहीं बेचती तो वो वैक्सीन हमारे युवाओं को लग चुकी होती लाखों ज़िंदगियां बच जाती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *