Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

लाखों श्रद्धालुओं मकर संक्रांति पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाई माघ मेले का श्री गणेश

लाखों श्रद्धालुओं मकर संक्रांति पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाई , माघ मेले का श्री गणेश
प्रयागराज गंगा जमुना और सरस्वती के संगम किनारे मकर संक्रांति पर हर हर गंगे का शोर करते हुए संक्रांति स्नान पर्व पर पुण्य की दुखती के साथ माघ मेले का शुभारंभ हो गया घने कोहरे के बीच पूस की ठिठुरते भोर में संगम स्नान के लिए जुटे श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना अमृत मई संगम की धारा में लाखों श्रद्धालुओं ने गोता लगाया तन मन को धन्य किया देर शाम तक मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी रहा बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 बजे इस साल के ग्रहों के राजा सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही स्नान का पुण्य काल आरंभ हो गया इससे पहले भोर में ही 1 किलोमीटर लंबा संगम घाट आस्था वाहनों की भीड़ में खचाखच भर गया काली सड़क लाल सड़क से लोग कतार बंद होकर जो लागत हरि सर पर लादकर संगम की ओर बढ़ते हुए दिखाई दिया काली सड़क तिराहे से ही मार्केटिंग कर संगम जाने का मार्ग वन वे कर दिया गया था कोई बुजुर्ग माता-पिता को स्नान करा कर पुण्य बटोरने निकला तो कोई पत्नी बच्चों को लेकर भीड़ में बिछड़ने की चिंता की वजह से एक दूसरे का हाथ थाम कर भी लोग चलते रहे ताकि साथ न छूटे। पौ फटने के साथ महावीर पीपे की पुल से लेकर अकबर के किला स्थित वीआईपी घाट तक 1 किलोमीटर लंबे घाट के सामाने बनी सर्कुलेटिंग एरिया में कहीं भी खड़ा होने की जगह नहीं बची थी किसी के कपड़े धोती खोती रहें किसी का झोला ।लोग डुबकी लगाते बिछड़ते और उसे घाट पर मिलते भी रहे। मकर संक्रांति के स्नान के साथ ही अन्न वस्त्र और खिचड़ी का भी दान संतो भक्तों ने खूब किया। संगम के साथ ही 5 सेक्टर में बसे माघ मेले में छ घाटों पर स्नान का उत्सव छाया रहा।
मकर संक्रांति पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे खास तौर से भीड़ प्रबंधन को लेकर सुगम यातायात पर पूरा ध्यान रहा इस वजह से मेला क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया था पुलिस की सख्ती की वजह से पांटून पुलों से लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र के मार्गों को पैदल पथ के रूप में ही इस्तेमाल किया जा सका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *