बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी में एक साथ 40 से ज्यादा लाशें देखकर, वहां के लोग के होश उड़ गए। प्रशासन मौके पर पहुंचे तो गंगा नदी में 40 लाशें डूबते हुए दिखाई दी और वहां का जो दृश्य था वो विचलित करने वाला था।
अशोक कुमार के अनुसार गंगा नदी में 30 से 40 लाशें मिली हैं। उनका दावा है कि ये शव उत्तर प्रदेश से बहकर आए हैं। चौखा श्मशान घाट पर मौजूद लोगों का कहना है कि ये लाशें यहां की नहीं हैं। बक्सर के कलेक्टर अमन समीर ने कहा है कि हम लोग यूपी के गाजीपुर और बलिया के प्रशासन के साथ समन्वय के साथ उनके इलाकों की लाशों का दाह संस्कार वहीं कराने के प्रयास कर रहे हैं। बक्सर में बहकर आने वाले शवों का भी पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।



Leave a Reply