Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

देवभूमि उत्तराखंड में कुदरत का कहर,, देवप्रयाग में बादल फटने की घटना से तबाही मच गई।

Devprayag Confluence of rivers Bhagirathi and Alaknanda 768x469 1

देहरादून, मई 11। देश इस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देवभूमि उत्तराखंड में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। दरअसल, मंगलवार शाम को उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटने की घटना से तबाही मच गई। जानकारी के मुताबिक, बादल फटने के बाद मूसलाधार बारिश हुई, जिसकी वजह से इलाके में बहने वाले झरने और नदियां उफान पर हैं।

देवभूमि उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही

लॉक डाउन होने की वजह से कई दुकानें बंद थी जिसके कारण अधिक नुकसान नहीं हुआ नुकसान हुआ

देवप्रयाग के एसएचओ एमएस रावत ने बताया है कि शाम 5 बजे के करीब बादल फटने की सूचना हमें मिली। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 12-13 दुकानों और कई अन्य संपत्तियों को नुकसान हुआ है।

वो तो गनीमत थी कि लॉकडाउन के कारण ज्यादातर दुकानें बंद थी, इसलिए अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि इलाके में जलस्तर काफी बढ़ गया है। कई मकान ढह गए

वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि बादल फटने की घटना से कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, SDRF की टीमें घटना वाली जगह पर पहुंच गई है और राहत बचाव का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारियों को हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में IIT की बिल्डिंग ढह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *