आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दिए जांच के आदेश दिए ऑक्सीजन की कमी से 11 पेशेंट की मौत अस्पताल में अभी भी 135 लोग वेंटिलेटर पर हैं सरकारी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप आंध्र प्रदेश में रेड्डी ने जांच के आदेश दिए परिजनों का आरोप है कि आज सीरियल सिलेंडर आधे घंटे से खत्म था मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था प्रशासन ने उसको जो है गंभीरता से लेते हुए इसे जांच के आदेश दिए
ये सारे मरीज़ चित्तूर ज़िले के तिरुपति के रुइया अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती थे.
चित्तूर के ज़िला कलेक्टर हरिनारायण ने बताया कि सोमवार रात क़रीब आठ बजे पांच मिनट के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में मामूली गिरावट आई थी, जिससे कोविड का उपचार करा रहे 11 मरीज़ों की मौत हो गई.
हालांकि मृतकों के परिजनों का आरोप है कि आपूर्ति पांच मिनट नहीं, बल्कि आधे घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित रही थी.
अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर भारती ने भी ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी की बात स्वीकारी है.



Leave a Reply