दिल्ली के (जीटीबी) हॉस्पिटल में 26 वर्षीय डॉक्टर अनस मुजाहिद का निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कुछ घंटे के भीतर ही इलाज के दौरान डॉक्टर अनस की मौत हो गई. 26 साल की उम्र में अनस मुजाहिद की मौत से कई मेडिकल स्टाफ सहम गए हैं. डॉक्टर अनस मुजाहिद की ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल में थी. उन्होंने इसी साल जनवरी में अपना एमबीबीएस इंटर्नशिप पूरा किया था. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भागीरथी विहार के रहते थे वाले डॉक्टर आमिर सोहेल ने बताया कि डॉक्टर अनस मुजाहिद ने वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई थी. डॉक्टर अनस के भाई मौज ने बताया कि हमें शनिवार रात 10 बजे फोन आया, हम तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन कुछ घंटों के इलाज के बाद अनस को बचाया नहीं जा सका, पूरा परिवार सदम में है.
दिल्ली के (जीटीबी) हॉस्पिटल में 26 वर्षीय डॉक्टर अनस मुजाहिद का निधन



Leave a Reply