Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Agricultural Bill 10 दिन में 1 लाख किसानों के पहुंचने का दावा

हरियाणा और पंजाब से लगातार ट्रैक्टर ट्राली वह अन्य वाहनों से किसान पहुंच रहे हैं कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड निकालने का ऐलान किया। यह परेड भले ही 26 जनवरी को निकाली जाएगी और किसानों से 23 जनवरी तक पहुंचने का आह्वान किया गया है लेकिन किसानों ने पहले ही दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचना शुरू कर दिया। पंजाब और हरियाणा से लगातार ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों से किसान पहुंचने लगे हैं और 2 दिन में करीब 10000 किसान पंजाब और हरियाणा से पहुंच रहे हैं जिसको देखते हुए किसान नेताओं ने अकेले पंजाब और हरियाणा से अगले 10 दिन में 100000 किसानों के दिल्ली पहुंचने की सीमा पर दावा किया है हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि वह देश भर के किसानों को बुलाने में जुटे हुए हैं लेकिन हरियाणा पंजाब युपी राजस्थान नजदीक होने के कारण उन पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है किसान करीब 50 दिन से आंदोलन कर रहे हैं और वह दिल्ली की सीमाओं पर ठंड के बावजूद सड़क पर डेरा डालकर बैठे हैं। इस बीच सरकार से किसानों की लगातार बातचीत हो रही है लेकिन उसके बावजूद कोई हल नहीं निकल पाया ।वहीं सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार और किसानों के बीच बीच चल रहा गतिरोध दूर होगा यह उम्मीद भी मंगलवार को खत्म हो गई। जब किसानों ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी आंदोलन जारी रखने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान परेड में शामिल होने के लिए किसानों ने हुंकार भरने शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *