प्रयागराज बर्ड फ्लू का खौफ चिकन और अंडे के कारोबार पर भारी पड़ने लगी है देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत की खबर से लोग दहशत में आए। शौकीनों के द्वारा जाड़े के इस मौसम में भी बर्ड फ्लू के कारण मन मारकर मुर्गा अंडा खाना लगभग बंद कर दिया । कारोबारियों के मुताबिक चिकन और अंडों की बिक्री में अचानक 40 से 50% की कमी आई है उनके द्वारा बाहर से माल मंगाना बंद कर दिया है बाजार की हालत या है कि 1 किलो मुर्गा 200 से कम होकर 120 से ₹130 किलो बिकने लगा है वही बकरे के गोश्त के दाम काफी बढ़ गए हैं 520 से ₹540 किलो बिकने वाला गोश्त ₹600 से ₹625 में बेचा जा रहा है और मुर्गा बेचने वालों के साथ सन्नाटा होने लगा 3 दिन से अचानक ग्राहक कम हुए रविवार मंगलवार तक बाजार की तस्वीर ही बदल गई साउथ मलाका में अंडे के थोक कारोबार करने वाले बताते हैं कि अचानक बिक्री कम हुई है अंडे 15 दिन पहले ₹80 दर्जन थे अब भाव ₹60 दर्जन है ग्राहकी बिल्कुल कम हो गई है अंडे के थोक कारोबारी अटाला सिविल लाइन और चकिया समेत अन्य स्थानों पर है कारोबारियों ने बताया कि बाजार का हाल तो दिख रहा है उससे लगता है कि बिक्री और कम होगी फिलहाल मुस्लिम लगन का सहारा हिंदू मुस्लिम लगन चल रही है मीट के साथ मुर्गा और अंडे के पहले से ही दिए गए ऑर्डर ही सहारा बने हैं कारोबारियों का कहना है कि 14:00 के बाद लगन भी खत्म हो जाएगी ऐसे में स्थित नहीं सुधरी तो नुकसान होगा


Leave a Reply