Panchayat Election Prayagraj : करछना ब्लॉक के मूंगारी ग्राम प्रधान चुनाव मे एक बूथ पर ९०% मत अवैध

मूंगारी ग्राम प्रधान चुनाव मे मतगणना के दौरान खबर है कि बूथ संख्या मे कुल पड़े ४५१ मतों मे से ४१५ मत अवैध हैं, जिसके बावजूद मतगणना कार्य जारी है, इस पर सन्ग्यान लेते हुए प्रत्याशी गुजराता देवी ने चुनाव आयोग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से इस पर विधि सम्मत कार्यवाही की माँग की है| यदि ९०% वोट एक ही बूथ से अवैध हों तो उस बूथ पर हुए मतदान की प्रासन्गिकता पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है, अतः प्रशासन और चुनाव आयोग इस मसले मे हस्तक्षेप करते हुए उचित कार्यवाही करे और उस बूथ पर पुनर्मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित करे|


Leave a Reply