प्रयागराजः पार्क रोड पर मंदिर और मजार अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के बाद प्रशासनिक अफसरों की उपस्थिति में पीडीए और नगर निगम के दस्ते मैं 24 घंटे में सिविल लाइन में सिविल लाइन में छोटे बड़े 9 धार्मिक स्थल जमींदोज करा दिया। सुबह तक मौके से मलवा भी हटा दिया गया। पीडीए के अफसरों के मुताबिक कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार अनुपालन में की जा रही है पार्क रोड पर मंदिर और मजार ध्वस्त करने के पश्चात प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में पीडीए नगर निगम के दस्ते ने सुबह तक मौके से मलवा भी हटा दिया। प्रमुख चौराहों और पार्क के अतिक्रमण को हटाया गया है। लोगों ने मूर्तियां रखकर कारोबार शुरू कर दिया था। सोमवार देर रात प्रशासन पीडीए नगर निगम के संयुक्त कार्रवाई में लोक सेवा आयोग चौराहे पर यातायात में बाधा बने तीन धार्मिक स्थल ध्वस्त करा दिया गया है। ध्वस्तिकरण के पहले मंदिरों से मूर्तियां सुरक्षित हटाई गई ।रात करीब 2:00 बजे कार्रवाई शुरू की गई उससे पहले आयोग चौराहे के इर्द-गिर्द की सड़कों को सील कर दिया गया था ।इलाका छावनी में तब्दील था। उससे पहले रविवार रात बस अड्डे और हनुमत निकेतन के सामने स्थित मंदिरों को ध्वस्त करा दिया। अफसरों के मुताबिक सड़क और चौराहों पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया है। रात 2:00 बजे कार्रवाई में चौराहे पर बना मंदिर एक पेड़ के नीचे बनाया गया मंदिर और मजार तोड़े जाने की खबर थी।


Leave a Reply