कोविड त्रासदी : US ने देशवासियो को भारत छोड़ने को कहा
US सरकार के तरफ से प्रसारित सन्देश में देशवाशियो से अपील किया गे है कि जो भी नागरिक भारत में है वह से जल्द से जल्द निकल आए। चौथे ट्रेवल एडवाइजरी में ये भी कहा गया है के भारत जाने वाले नागरिक भारत न जाये। भारत में हुए कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ये एडवाइजरी U S सरकार ने जारी किया है।
कुछ नागरिकों को कोविड संक्रमण के बाद अस्पताल न मिलने का भी हवाला दिया जा रहा है।


Leave a Reply