उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना दो मई को होगी, लेकिन इससे पहले इसे स्थगित करने का मांग उठने लगी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्मचारी और शिक्षक संगठनों ने मतगणना स्थगित करने की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं।
संगठन ने पहले ही दिन से कोरोना संक्रमण की स्थिति को भांपकर पंचायत चुनावों को रोकने की मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग के कान पर जूं नहीं रेंगी। उन्होंने चुनाव के प्रशिक्षण से लेकर मतदान के समय से ही बीमार होकर दुनियां से चल बसे शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अन्य कार्मिकों के आश्रित परिजनों को 50-50 लाख की आर्थिक शासकीय सहायता के साथ ही उन सभी के किसी एक-एक पाल्य को उनके विभाग में कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति दिए जाने की मांग की है।



Leave a Reply