Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Maharashtra coronavirus updates: 24 घंटों में 67 हजार से ज्यादा नए मामले, 568 मरीजों की गई जान

2020 03 27T134219Z 1 LYNXMPEG2Q16C RTROPTP 3 HEALTH CORONAVIRUS INDIA ESTIMATES 1 1


देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 67,013 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा इसी अवधि में 62,298 मरीज ठीक हुए और 568 की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 40 लाख 94 हजार 840 हो गई है। महाराष्ट्र में अब कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा छह लाख 99 हजार 858 हो गया है। राज्य में अभी तक 33 लाख 30 हजार 747 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में आज रात आठ बजे से सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।

महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं, बुधवार को राज्य में 67,468 मामले आए थे। अधिकारी ने बताया कि 568 लोगों की मौत में से 309 लोगों की मौत पिछले 48 घंटों में हुई है जबकि 158 लोगों की मौत पिछले सप्ताह हुई है, बाकी बचे लोगों की मौत दो सप्ताह पहले की है। राजधानी मुंबई में 7367 नए मामले आए और 75 लोगों की मौत हुई है। शहर में अभी तक कुल 6,09,080 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 12,583 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *