Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

इस सीरियल ने अपना नाम ‘Guinness world record’ में भी दर्ज कराया: B.R. Chopra

br chopra

बी आर चौपड़ा : Baldev Raj Chopra जी का जन्म आज ही के दिन २२ अप्रैल १९१४ को हुआ था ! वे एक भारतीय फिल्म डायरेक्टर और प्रोडयूसर थे जिन्होंने बॉलीवुड मूवीज और सेरिअल्स के लिए काम किया !

उन्हें नया दौर, साधना, कानून, गुमराह, हमराज, इन्साफ का तराजू, निकाह, आवाम, और टीवी सीरियल महाभारत के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिला था !
बलदेव राज चोपड़ा को सन २००१ में भारत सरकार ने कला क्षेत्र में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया था।

80 के दशक में बी. आर. चोपड़ा ने फ़िल्मों का निर्माण करना कुछ हद तक कम कर दिया क्यूँकि उनका स्वास्थ्य अब पहले जैसा नहीं रह गया था । इस दौरान लेकिन उसके बावजूद 1985 में बी. आर .चोपड़ा ने दर्शकों की रग को पहचानते हुए छोटे पर्दे की ओर भी रूख कर लिया।

दूरदर्शन के इतिहास में अब तक सबसे ज़्यादा कामयाब रहे सीरियल ‘महाभारत’ के निर्माण का श्रेय भी बी. आर. चोपड़ा को ही जाता है। 96 प्रतिशत दर्शकों तक पहुँचने के साथ ही इस सीरियल ने अपना नाम ‘Guinness world record’ में भी दर्ज कराया। बी. आर. चोपड़ा के लिए यह एक महान् उपलब्धि थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *