Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj : जीवन दीप  हॉस्पिटल की ओर से स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगों का  निशुल्क  स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

Jeevan Deep Hospital Prayagraj

 करछना  जीवनदीप हॉस्पिटल रामपुर करछना के तत्वाधान में डॉक्टर गुलाम मुस्तफा  उर्फ लाल मियां व डॉक्टर हूर फातमा के सौजन्य से ग्राम सभा करेहा करछना में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के करीब 220 लोगों का डॉक्टर  आनंद कुमार  यादव  (हड्डी रोग विशेषज्ञ  )डॉक्टर अर्जुन सिंह ( एमडी फिजीशियन ) व मनीषा ठाकुर  (गायनेकोलॉजिस्ट ) के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सभी लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई जिसमें ग्राम प्रधान करेहा, मोहम्मद मंसूर के सहयोग से इस कार्यक्रम को किया गया  वहीं पर गुलाम मुस्तफा समाजसेवी ने लोगों से कहा कि हर हफ्ते इस तरह के कार्यक्रम को गांव-गांव में शिविर  लगाकर लोगों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण व मुफ्त में दवाइयां बांटने का कार्य लगातार चलता रहेगा वहीं पर हूर फातिमा ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए कई उपाय बताएं जैसे 2 गज की दूरी मांस लगाना, बार-बार हाथ को धोना आदि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यशवंत यादव ,मोहम्मद फैसल ,मनजीत पटेल, बृजेश यादव,  पूनम आदि लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *