Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

२००० करोड़ रुपये के कोकीन कटे हुए पेड़ो के तने में ! नारकोटिक्स डिपार्टमेंट हैरान और होश उड़े !

cc

२००० करोड़ रुपये के कोकीन कटे हुए पेड़ो के तने में ! नारकोटिक्स डिपार्टमेंट हैरान और होश उड़े !

स्थान – voc पोर्ट V. O. Chidambaranar Port तमिलनाडु

देश में मिली अब तक की सबसे बड़ी नशे की खेप !

२००० करोड़ रुपये के कोकीन कटे हुए पेड़ो के तने में छिपा कर श्रीलंका से भारत लाया जा रहा था !

राजस्व के खुफिया निदेशालय ने मंगलवार को यहां VOC पोर्ट में एक जहाज से 302 किलोग्राम कोकीन जब्त की ! जिसकी कीमत २००० करोड़ रूपए आँकी जा रही है !

उन्होंने एक जहाज पर छापा मारा था जो बंदरगाह में बर्थ के दौरान श्रीलंका के माध्यम से लॉग लाया था। जब उन्होंने लॉग की जाँच की, तो उन्होंने पाया कि कई थैलियों में पैक कोकीन पेड़ो के तने ( लकड़ी) के नीचे रखी गई थी। उन्होंने इसे बरामद किया और और इस मादक पदार्थ की कहाँ से उत्पत्ति और किनके पास जा रहा था, के बारे में जांच शुरू की है !

जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2,000 करोड़ रूपए है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *