Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

सरकार ने वैक्सीन के लिये किया एडवांस पेमेंट, जाने क्या होगी वैक्सीन की मार्केट प्राइस

coronavirus vaccine 31618840230754

भारत में कोरोना वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को लेकर जल्द ही नया बदलाव आने वाला है। केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की घोषणा कर दी है। इस बीच कई राज्यों ने सभी को फ्री वैक्सीन देने का ऐलान कर दिया है, लेकिन केंद्र की ओर से कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर कंपनियों को उम्मीद है कि जब वैक्सीन को प्राइवेट बाजार में बेचने की अनुमति मिलेगी, तब इसकी कीमत 700 से 1000 रुपये के बीच रहेगी। हालांकि सरकार ने प्रति डोज की कीमत 250 रुपये निर्धारित की है।

दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में किसी तरह कि रुकावट न आए इसके लिए केंद्र सरकार ने भारत में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को दो महीने का 100 परसेंट एडवांस पेमेंट का भी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *