गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन कि विकास भवन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के विकास भवन में एक बैठक शनिवार को हुई बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली कैशलेस चिकित्सीय सुविधा आदि की मांग की गई लगातार मांग के बावजूद सरकार का सकारात्मक रुख नहीं मिलने पर पेंशनर्स ने नाराजगी जताई उन्होंने महंगाई भत्ता दिए जाने समेत अन्य मांगे भी उठाई निर्णय लिया गया कि 13 फरवरी को होने वाली बैठक में 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स को सम्मानित किया ।बैठक में सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी सेल फार्म भी भरवाए गए ।कोविड-19 प्रोटो काल के तहत 26 जनवरी को समारोह आयोजन करने का प्रस्ताव पारित किया गया ।जेके चौरसिया को एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य की शपथ दिलाई गई। बैठक में अध्यक्ष आर यस वर्मा डॉक्टर केके सिंहा एसके गर्ग डॉक्टर सुधा प्रकाश कमलाकांत पांडे उमेश शर्मा श्याम सुंदर सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply