#tuesdaymotivations
दोस्तो दुनियां में दो तरह के लोग होते हैं. एक वो जो बेहद आसान सी जिंदगीं को भी हमेशा दुखी और निराश होकर बेहद पेचीद बना देते हैं और दूसरे वो लोग होते हैं जो कि बेहद कठिन जिंदगीं को भी हंसी और मुस्कान के साथ बहुत ख़ूबससुरती से जीते हैं. ये जीवन की समस्याएं और परेशानियां ही हमें बड़ा बनाती हैं. इसलिए हमें समस्याओं से घबरानें के बज़ाय उनसे सीखने का उनसे लड़ने को कोशिश करनी चाहिए, जिससे आगे उस तरह की किसी समस्या का सामना ना करना पड़े.



Leave a Reply