Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

राज्य के 20 जिलों में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इनमें राजधानी लखनऊ समते कई ऐसे जनपद शामिल हैं, जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये आज दूसरे चरण के लिये मतदान किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच हो रहे पंचायत चुनाव में वोटिंग के लिये सुबह से ही लगभग हर जगह मतदाताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी। राज्य के 20 जिलों में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इनमें राजधानी लखनऊ समते कई ऐसे जनपद शामिल हैं, जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

UP के 20 जिलों के लगभग 3.2 करोड़ मतदाता अपना वोट डालकर इन प्रत्याशियों की किस्मत आज मतपेटिका में बंद कर रहे हैं, जो 2 मई को खुलेगी और हार-जीत का फैसला होगा। आज प्रदेश में कुल 2,23,118 पदों के लिए वोटिंग हो रही है।

हालांकि प्रशासन द्वारा वोटिंग के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील सभी मतदाताओं से की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी कई बूथों पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन होता हुआ नहीं दिख रहा है, जो कोरोना के बढ़ते संकट के बेहद चिंताजनक है।

चुनाव के लिये आज दूसरे चरण के मतदान में कुल 3,54,999 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *