उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना महामारी का प्रसार तेजी से हो रहा है। एक दिन में अब तक की सर्वाधिक 14 मौतें शनिवार को दर्ज की गई हैं। इसके अलावा, कोरोना जांच करवा रहा हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है। अगर लोग अब भी न चेते तो हालात बेकाबू हो जाएंगे।
प्रशासन ने शनिवार को जितनी जांच कराई है उसके अनुपात में हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित मिला है। ऐसे में जांच का दायरा अगर और बढ़ेगा तो मरीजों की संख्या भी और अधिक बढ़ जाएगी। जिले में अब तक सर्वाधिक 2436 मरीज शनिवार को संक्रमित मिले हैं। जबकि शनिवार को जांच कुल 11567 कराई गई है। ऐसे में जांच को अगर आधार बना लिया जाए तो जिले में हर पांचवा व्यक्ति संक्रमित है।


Leave a Reply