Aligarh Uttar Pradesh : एक android मोबाइल फ़ोन रिश्तों से ज्यादा महत्त्वपूर्ण
१८ साल के सचिन ने सिर्फ इस वजह से दादी का गला दबा कर क्यूंकि उसे नया android mobile चाहिए था ! उसने अपनी दादी को नया android mobile दिलवाने के लिए बहुत कहा लेकिन दादी नाराज हो गई और सचिन और दादी में बहस हुई जिसमें उसने अपनी दादी का गला दबा कर उन्हें मार दिया !
लोगों के पूछने पर उसने बताया कि उसकी दादी को हार्ट अटैक आया था ! लेकिन अंत्येष्टि में जब उसके चाचा आये तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस में कम्प्लेन दर्ज किया !
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसके दो दोस्तों ने सारा मामला बता दिया ! ऐसा माना कि दादी मुन्नी देवी को मारने में सचिन के साथ उसके दो दोस्त जैकी और हनी ने भी थे !
इस मामले पर अतरौली थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर SHO sanjay Jayswal ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है!



Leave a Reply