Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

प्रयागराज करछना में 12 जनवरी को जिला किसान महापंचायत का आयोजन

20210109 185042 0000

करछना के धरवारा गांव में किसान हितों पर की जाएगी चर्चा

करछना। भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर विशाल जिला किसान महापंचायत का आयोजन करछना के धरवारा गांव में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। जिसमें जन मीडिया टी वी, स्टार इंडिया न्यूज़ 24 चैनल,प्रयाग एक्सप्रेस चैनल व अन्य इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया द्वारा इस कार्यक्रम को डीवेट, चर्चा, विमर्श आम किसान व किसान प्रतिनिधियों द्वारा आने वाली किसानों कि समस्या पर की जाएगी।

जिसमें संघ के राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला, ब्लाक पदाधिकारी तथा सभी गांव के किसान अपना प्रश्नोत्तर, सुझाव के माध्यम से आपसी चर्चा करेगे। जनपद के सभी ब्लाकों के किसान व किसान प्रतिनिधि अपना पक्ष रखेंगे जिससे किसानों को लाभ, हानि व समाज की कुरुतियों की मिटाने देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने की सकारात्मक पहल की जाएगी।
महापंचायत के आयोजक भारतीय किसान कल्याण संघ के तहसील अध्यक्ष जनार्दन सिंह व ब्लाक अध्यक्ष विनय सिंह ने सभी किसानों से भारी संख्या में आने की अपील करते हुए बताया कि यह प्रयोग किसानों के हित में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *