देश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना के कहर को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. हालांकि इन सबके बावजूद कोरोना का कहर कम होता नहीं दिखा रहा है. कड़ी पाबंदियों के बावजूद देश के कई राज्यों से हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच रविवार को देश में कोरोना से सभी पुराने रिकॉर्ड को एक बार फिर तोड़ दिया. रविवार को एक बार फिर कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किये गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2,61,500 नए केस दर्ज किये गए.
महामारी की शुरुआत के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब 24 घंटे में इतने ज्यादा केस सामने आए. इस दौरान 1501 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो गई. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 1,47,88,109 पहुंच गया. अब तक 1,77,150 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं. देश में फिलहाल 18,01,316 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,28,09,643 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन की आहट सुनाई देने लगी है कई डॉक्टर्स और विशेषज्ञ लॉकडाउन की वकालत भी कर चुके हैं! हालांकि सरकार ने इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया है.इस बीच लॉकडाउन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ‘विशेष इंटरव्यू में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन पर भी बात की. इस दौरान अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया कि देश में जल्दबाजी में लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया जाएगा और फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं दिख रही है.‘
गृह मंत्री अमित शाह से पूछा गया कि पिछले साल की तरह कोरोना को नियंत्रित करने के लिए क्या लॉकडाउन ही विकल्प है? उन्होंने कहा कि हम कई स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं. शुरुआत में Lockdown का उद्देश्य अलग था. हम बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और उपचार की रेखा तैयार करना चाहते थे. तब हमारे पास कोई दवा या टीका नहीं था. अब स्थिति अलग है.अमित शाह ने कहा कि फिर भी, हम अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. आम सहमति जो भी हो, हम उसके अनुसार आगे कदम उठाएंगे, हालांकि जल्दबाजी में संपूर्ण लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं दिख रही.
गृहमंत्री अमित शाह से जब कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि इसे भयानक बताया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि- हर कोई चिंतित है. मुझे भी इसकी चिंता है. हमारे वैज्ञानिक इससे लड़ने के लिए काम कर रहे हैं. मुझे भरोसा है कि हम जीतेंगे.अमित शाह ने बातचीत के दौरान कहा कि ‘मुझे लगता है कि कोरोना के केसों में उछाल मुख्य रूप से वायरस के नए म्यूटेंट के कारण आया है. कई अन्य देशों में भी उछाल देखा जा रहा है. वैज्ञानिक इसका अध्ययन कर रहे हैं और इस पर एक निष्कर्ष जल्द निकलेगा
.स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2,61,500 नए केस दर्ज किये गए.देश में फिलहाल 18,01,316 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,28,09,643 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री मोदी कोरोना मामलों पर कई दफा राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक कर चुके हैं.


Leave a Reply