IPL 2021 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस सीजन में 3 में से 2 मैच जीतकर मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. रोहित शर्मा IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं.
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया. टीम ने 5 विकेट गंवाकर 150 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 137 रन ही बना सकी. टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 22 बॉल पर सबसे ज्यादा 43 रन, कप्तान डेविड वॉर्नर ने 36 और विजय शंकर ने 28 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए.
मुंबई इंडियंस (MI) के पोलार्ड ने आखिरी ओवर में 2 छक्के लगाए थे. उन्होंने 22 बॉल पर 35 रन बनाए. इस दौरान कुल 3 छक्के जड़े. इसके लिए पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच चुना गया. कीरोन पोलार्ड ने टूर्नामेंट में अपने 201 छक्के पूरे कर विराट कोहली की बराबरी कर ली है.
दोनों टीम:
मुंबई: क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
हैदराबाद : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, डेविड वॉर्नर (कप्तान), विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान और खलील अहमद.



Leave a Reply