टॉस हारकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन का टारगेट दिया. चेन्नई ने इसके जवाब में 15.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 107 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. मोइन अली ने 31 बॉल पर सबसे ज्यादा 46 रन, फाफ डु प्लेसिस ने 33 बॉल पर 36 रन की पारी खेली.
IPL 2021 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना पहला मैच जीत लिया है. दूसरे मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया. पिछले 10 मैच में CSK की पंजाब के खिलाफ यह 8वीं जीत है.
दीपक चाहर मैच में 13 रन देकर 4 विकेट लेने वाले को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
दोनों टीमें:
चेन्नई: फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोइन अली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।
पंजाब: मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), जे रिचर्ड्सन, मुरुगन अश्विन, राइली मेरिडिथ, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।



Leave a Reply