Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Jud Sheetal : मिथिला का पावन त्यौहार जुड़ शीतल आज हार्दिक शुभकामना

Happy Jur Sital 2021 Images

मिथिला का पावन त्यौहार जुड़ शीतल आज

जुड़ शीतल यह बिहार के मिथिलांचल का त्यौहार है जो प्रतिवर्ष १५ अप्रैल को मनाया जाता है ! माना जाता है कि आज के दिन से मिटटी के कलश से ठंडा पानी पीने की शुरुआत तथा बासी भोजन खाने का अंतिम दिन माना जाता है !

सुबह २ बड़े बुजुर्ग घर के सभी बच्चों के सर पर बासी पानी डालकर जुड़े रहो आशीर्वाद देते है !

एक दिन पहले से ही इस त्यौहार की शुरुआत हो जाती है ! एक दिन पहले मिटटी के घड़े खरीदे जाते है और उनमें पीने पानी भरा जाता है ! एक दिन पहले रात को कढ़ी चावल बनाया जाता है और दूसरे दिन १५ अप्रैल को भोग लगा कर खाया जाता है !

१४ अप्रैल को सत्तू खाने और पीने को दिया जाता है !

इस महीने में धूल मिटटी ज्यादा उड़ती है तो बहने सड़को पर पानी छींट कर राह को शीतल करती है ! पर्यावरण को स्वच्छ और शीतल करने का क्रम पूरे गर्मी चलता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *