होम मिनिस्टर का घर फूंका, पाक के इस हिस्से में भारी बवाल
भारत ने अभी सिंधु के जल को रोकने जैसी कोई कार्रवाई नहीं की है, पर पाकिस्तान में सिंधु जल पर हंगामा मचा है। पाक सरकार सिंधु नदी से 6 नहरें निकालने वाली है, जिससे सिंध प्रांत में आक्रोश भड़क गया। सिंध के लोगों का मानना है कि हर योजना पंजाब के लिए बनाई जाती है। उनके हिस्से का पानी पंजाब को भेज दिया जाएगा। गुस्साए लोगों ने सिंध के गृह मंत्री के घर को फूंक दिया। तोड़फोड़ की और वाहनों में भी आग लगा दी।


Leave a Reply