नौ दिन में रक्त कैंसर खत्म… डॉक्टरों को बड़ी कामयाबी
तमिलनाडु के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ICMR के साथ मिलकर रक्त कैंसर के इलाज में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने ‘वेलकारटी’ नामक कार-टी सेल थेरेपी विकसित की, जिसे पहली बार अस्पताल में ही तैयार किया गया। इस थेरेपी ने नौ दिन में रक्त कैंसर खत्म करने का दावा किया है। डॉक्टरों के अनुसार, 80% मरीजों में 15 महीने बाद भी कैंसर नहीं पाया गया, जो कैंसर उपचार में क्रांतिकारी कदम है।


Leave a Reply