जनवरी से ही पाक और ट्रंप में हो रही गुटरगूं, नई खिचड़ी पका रहा अमेरिका…
खुलासा हुआ है कि ट्रंप ने कमान संभालते ही करीबी जेंट्री बीच को पाक भेजा था। 30 जनवरी को जेंट्री ने पाक को अद्भुत जगह बताते हुए शहबाज शरीफ से अरबों डॉलर की डील्स का वादा किया। इनमें रेयर अर्थ मिनरल, तेल और गैस की बात की गई। अटक में सोने के संयुक्त खनन की बात भी हुई और पाक को ट्रस्टेड पार्टनर प्रोग्राम में शामिल करने का सपना भी दिखाया। इसके बाद जेंट्री ने बांग्लादेश और तुर्किये का भी दौरा किया।


Leave a Reply