आज ही के दिन भारत बना दुनिया की छठी परमाणु शक्ति
भारत ने 51 साल पहले 1974 में आज ही के दिन पोखरण-1 ‘स्माइलिंग बुद्धा’ मिशन के साथ पहला परमाणु परीक्षण किया। पोखरण । के उस धमाके ने न सिर्फ भारत को दुनिया की छठी परमाणु शक्ति बनाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि विज्ञान और सुरक्षा के मामले में भारत किसी से पीछे नहीं रहने वाला। पांच दशकों में भारत ने परमाणु हथियारों, मिसाइल तकनीक और रक्षा क्षमताओं में अभूतपूर्व प्रगति की।


Leave a Reply