पत्नी के साथ रोजे रखता है ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिंदू एक्टर
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के एक्टर सचिन त्यागी ने बताया कि वो भी रोजे रखते हैं। सचिन की शादी एक्ट्रेस रक्षंदा खान से हुई है। एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा- मुझे विश्वास ही नहीं होता था कि 30 दिन कोई ऐसा कैसे कर सकता है। अब तो मेरे घर में ही होता है। ऐसा नहीं हो पाता कि वो न खा रहे हों और मैं खा लूं। फिर मैं भी रोजे रख लेता हूं। प्यार और विश्वास के साथ सब हो जाता है। मैंने कुरान-हदीस भी पढ़ी है।


Leave a Reply