एकदम बवाल मैच…DC ने LSG को 1 विकेट से हराया
IPL 2025 के चौथे मैच में DC ने LSG को एक विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली ने आखिरी ओवर में 1 विकेट रहते हुए जीत हासिल कर ली। आशुतोष शर्मा जीत के हीरो रहे। उन्होंने 31 गेंद में 66 रन की पारी खेली। यूं कहें कि आशुतोष ने LSG सदमा दे दिया। लखनऊ की टीम आसानी से यह मैच जीत रही थी, लेकिन आशु ने जो पारी खेली उसका हर कोई कायल हो गया है।


Leave a Reply