रश्मिका के साथ 31 साल के एज गैप पर सलमान ने कहा- तुमको क्या दिक्कत…
सलमान खान की ‘सिकंदर’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने रश्मिका संग एज गैप पर कहा कि कई बार सोशल मीडिया वाले पीछे पड़ जाते हैं। वो बोलते हैं 31 साल का एज डिफरेंस है हीरोइन और मुझ में, अरे जब हीरोइन को दिक्कत नहीं, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है तो तुमको क्यों दिक्कत है भाई? इनकी शादी होगी, बच्ची होगी तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।


Leave a Reply