अबू आजमी के निलंबन पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश
महाराष्ट्र विधानसभा से सपा विधायक अबू आजमी के निलंबन पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने X पर लिखा- निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता-परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की जुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है।


Leave a Reply