महाकुंभः टेंट का गंदा पानी गड्ढे में हो रहा डंप, दावों की खुली पोल
महाकुंभ में टेंट से निकलने वाला पानी साफ कर गंगा में छोड़ा जा रहा है। ऐसा प्रशासन ने दावा किया था। लेकिन ABP न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट में पाया गया कि टेंट से बहने वाला गंदा पानी बिना किसी ट्रीटमेंट के घाट से 20 मीटर दूर एक गड्ढे में डंप किया जा रहा है। विशेषज्ञों ने बताया कि इस तरह टेंटों की गंदगी को गड्ढे में डंप करने से खतरनाक केमिकल और दूषित तत्व सतह से होते हुए सीधे नदी में पहुंच सकते हैं।


Leave a Reply