Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

पक्षियों का दाना-पानी घरों की दीवारों-छतों पर रखे सुरक्षित रहे प्राकृतिक-सरदार पतविंदर सिंह

पक्षियों का दाना-पानी घरों की दीवारों-छतों पर रखे सुरक्षित रहे प्राकृतिक-सरदार पतविंदर सिंह

महाकुंभ क्षेत्र के घाट-तट पर भ्रमण करते ब्लैक प्ले कार्ड मे सूक्ति वाक्य लिखे।

प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह महाकुंभ क्षेत्र में घाट-तट पर भ्रमण कर ब्लैक प्ले कार्ड पर लिखा सूक्ति वाक्य के माध्यम से जन जागरूकता करते हुए कह रहे हैं कि पक्षियों का दाना-पानी घरों की दीवारों-छतों पर रखे सुरक्षित रहे- प्राकृतिक संदेश बराबर दे रहे हैं जहां गर्मी का तेवर शबाब पर पहुंचने लगा है किंतु सरदार पतविंदर सिंह का देशप्रेम देखते ही बनता है कि निकल पड़ते हैं जन जागरूकता पर इनसे यह मतलब नहीं रहता कि मौसम कैसा है इन्हें तो देश प्रेम की दीवानगी चढ़ी रहती हैl सरदार पतविंदर सिंह कहते है पर्यावरण प्राकृतिक सुरक्षित रहे इसके लिए कोई भी यातना सहने को हमेशा तैयार रहते हैं ऐसा इनका सामाजिक जीवन,आचरण,सामाजिक कार्य बताते हैंl
सरदार पतविंदर सिंह जहां सामाजिक जन जागरूकता के कार्य के लिए प्रेरित करते वहीं महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं की सेवा-सत्कार में भी तत्पर हैं।पशु-पक्षियों का भी जीवन आप सबके हाथ में हैं उनके लिए दाना-पानी अपने घरों की दीवारों- छतों पर रखे जिससे प्राकृतिक सुरक्षित रह सकेl जन जागरूकता हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,विवेक, कौशल,राजेश,विष्णु,उमाशंकर बराबर कदम दर कदम साथ चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *