Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Rashtriya Ramayan Mela Prayagraj राष्ट्रीय रामायण मेला समिति’ प्रयागराज का आध्यात्मिक गौरव

IMG 20241208 WA0028

‘राष्ट्रीय रामायण मेला समिति’ प्रयागराज का आध्यात्मिक गौरव
अखिल भारतीय रामायण मेला समिति की बैठक संस्था के प्रबन्ध सचिव सतीश कुमार गुप्त के तिलकनगर स्थित आवास पर आहुत हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के महामंत्री डाॅ शम्भूनाथ त्रिपाठी’अंशुल जी’ ने की। समिति द्वारा आयोजित वार्षिक त्रिदिवसीय कार्यक्रम 27,28,29 दिसम्बर 2024 के परिप्रेक्ष्य में विषयान्तर्गत चर्चा हुई। राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के मूल उद्देश्यों को सन्दर्भित करते हुये डाॅ अनन्त कुमार गुप्त ने मानस के उपदेशों के माध्यम से आदर्श समाज के निर्माण के लिये योगदानों पर प्रकाश डाला। डाॅ शम्भूनाथ त्रिपाठी’अंशुल जी’ ने कार्यक्रम के विभिन्न होने वाले सोपानों का सविस्तार विवरण प्रस्तुत किया। समिति का त्रिदिवसीय वार्षिक कार्यक्रम भारद्वाज मुनि के आश्रम के सन्निकट कटरा श्री रामलीला कमेटी के पावन प्रांगण में सम्पन्न होगा। श्री रामलीला कमेटी के पावन सान्निध्य एवं सहयोग हेतु सादर कृतज्ञता व्यक्त की गयी और सरकार से एक आशय , विचार समर्थन के साथ रखा गया कि अन्य रामायण मेला की भाँति उ प्र सरकार तीर्थराज प्रयागराज में सम्पन्न होने वाले विशाल राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यक्रम हेतु महर्षि भारद्वाज मुनि का पावन प्रांगण एवं आर्थिक सहयोग प्रदान कर अनुग्रहीत करे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयागराज के जनमानस से सादर अपील की गयी । बैठक में विवेक चतुर्वेदी , अनिरुद्ध ओझा , राजन विश्वकर्मा , सुधीर द्विवेदी , बृजेन्द्र कुमार सिंह ‘मनोज सिंह’ , राजेन्द्र कुमार तिवारी’दुकान जी , अभिषेक दुबे , पियूष अग्रवाल , एस बी सिंह , दुर्गेश दुबे , जीतेन्द्र शुक्ला , पवनेश उपाध्याय, आनंद श्रीवास्तव, पंकज शर्मा , आशीष बाजपेयी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *