कुंभ में MP से भेजे जाएंगे थाली-थैले

मध्य प्रदेश में RSS, विश्व हिन्दू परिषद और पर्यावरण के मुद्दों पर काम करने वाले करीब 40 संगठन थाली-थैला संकलन में जुटे हैं। इन्हें अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में भेजा जाएगा। पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए कुंभ में आने वाले अखाड़ों और श्रद्धालुओं के थैलों से पॉलिथीन निकालकर उन्हें एक थाली और थैला भेंट करेंगे। कुल 3.50 लाख थाली-थैले बांटे जाएंगे।