दाम बढ़ाने की तैयारी में FMCG कंपनियां, लगेगा झटका

आम आदमी को महंगाई का झटका लगने वाला है। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) यानी साबुन, तेल, कॉफी चॉकलेट और दालें-चावल व मसाले आदि बनाने वाली कंपनियों ने दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं। वजह है कि शहरी इलाकों में इस समय मांग कम आ रही है, जिसके चलते उनकी बिक्री घटी है और मुनाफे व मार्जिन पर असर देखा जा रहा है। ऐसे में प्रॉफिट मार्जिन बनाए रखने के लिए उन्हें दाम बढ़ाने पड़ेंगे और ये जल्द हो सकता है।