वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

वाराणसी रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर त्योहारों के दौरान यात्रियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। छठ पर्व और दीपावली पर बड़ी संख्या में यात्री महानगरों से यूपी, बिहार के लिए आवागमन कर रहे हैं। ऐसे में एहतियात बरतते हुए मेडिकल स्टाफ, सुपरवाइजर, रेलवे विभाग के कर्मचारियों को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है।