लखनऊ में 200 के पार पहुंचा AQI

लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार पहुंच गया है। तालकटोरा क्षेत्र का AQI-284 रिकॉर्ड किया गया, जबकि अलीगंज में यह AQI-208 पर पहुंचा। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि तापमान घटने के साथ वायु प्रदूषण की मात्रा बढ़ सकती है। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने तालकटोरा के औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम ने 8 प्लाइवुड फैक्ट्रियों को नोटिस जारी की है।