बच्ची से रेप-हत्या के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली
प्रयागराज में 10 साल की बच्ची से रेप और उसकी हत्या करने के आरोपी मुकेश को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 अक्टूबर को बच्ची का शव खेत में मिला था। पुलिस ने मौके से बरामद चप्पलों के सहारे अपनी जांच शुरू की। मंगलवार रात जुड़ापुर हाईवे पर मुकेश के होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।